लखनऊ (एएनआई)। उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वाबलंबन के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसके लिए राज्य में मिशन शक्ति कार्यक्रम को तेजी से बढ़ाया जा रहा है। इस संबंध में विजय किरण आनंद, स्कूल शिक्षा महानिदेशक, उत्तर प्रदेश ने सोमवार को कहा कि 40,000 से अधिक उच्च प्राथमिक स्कूलों की छात्राएं 1 से 31 मार्च के बीच मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत आत्मरक्षा की तकनीक सीखेंगी। ये कक्षाएं ग्रामीण छात्राओं को उनके आत्मविश्वास और आत्म-सम्मान को बढ़ावा देने में मदद करेंगी। यह कक्षा 6 से 8 की लड़कियों के लिए अपनी आस्तीन समेटकर आगे बढ़ने का समय है।
लड़कियों को शारीरिक और मानसिक रूप से आत्म निर्भर बनान उद्देश्य
स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने यह भी कहा कि छात्राएं इस उम्र में आत्मरक्षा की तकनीक बहुत तेजी से सीखेंगी। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा विभाग में 10,748 शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षक हैं और उन्हें छात्राओं को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विभाग ने प्रति विद्यालय 3,000 रुपये का प्रावधान किया है। राज्य के सभी 75 जिलों को जारी आदेश में विजय किरण आनंद ने कहा कि प्रशिक्षक अपने स्वयं के स्कूल और पास के एक स्कूल को प्रशिक्षित करेंगे। उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यह है कि लड़कियों को शारीरिक और मानसिक रूप से आत्म निर्भर बनाया जा सके।

National News inextlive from India News Desk