Fake calls ने किया परेशान
सिटी डीएसपी राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि 100 नम्बर पर शिकायत दर्ज कराने के लिये लगातार लोगों के फोन आते रहते हैं। लोगों की परेशानी देखते हुये, पीसीआर में इस नम्बर के 3 कनेक्शंस अवेलवल हैं। पर लोगों द्वारा इस नम्बर का मिसयूज भी बहुत ज्यादा किया जा रहा है। रोज तकरीबन 200 से 300 सिर्फ फेक कॉल्स आ रहे हैं। इन फेक कॉल्स की वजह से कई बार इमरजेंसी कॉल्स छूट जाते हैं।

लडकियां करती हैं परेशान
डीएसपी ने बताया कि लडक़े तो परेशान करते ही हैं, पर लडक़ों से ज्यादा लड़कियां फेक कॉल्स कर परेशान कर रही हैं। उन्होंने बताया कि सिर्फ ब्लैंक कॉल और अननॉन नम्बर ही नहीं, ऐसे कॉल्स भी आते हैं जिसमें लड़कियां वलगर बातें भी करती हैं। तंग आकर कई बार पुलिस कॉल्स को ट्रेस भी करती है। इस क्रम में लोग पकड़े भी जाते हैं। पकडऩे जाने पर कई बार वो माफी मांगने
लगते हैं या तरह- तरह के एक्सक्यूज देने लग जाते हैं।

फेक कॉल्स की वजह से पुलिस के साथ-साथ दूसरे कॉलर्स को  भी परेशानी होती है। ऐसे कॉल्स की वजह से कई बार इंर्पोटेंट कॉल्स मिस हो जाते हैं या कॉलर्स को देर तक वेट करना पड़ता है।
-राजकिशोर प्रसाद, सिटी डीएसपी