- ग‌र्ल्स के लिए अधिकतम पांच किलोमीटर की परिधि में सेंटर बनाने के निर्देश

Meerut। यूपी बोर्ड में हाईस्कूल व इंटर के बोर्ड एग्जाम को लेकर अब विभाग तैयारियों में जुट गया है। जहां एक तरफ रोल नंबर आने शुरु हो गए हैं, वहीं बोर्ड मुख्यालय ने भी सेंटर बनाने से लेकर व्यवस्थाओं तक के लिए निर्देश देने शुरु कर दिए हैं। अब मुख्यालय ने ग‌र्ल्स सेंटर को पास बनाने का भी निर्देश जारी कर दिया है।

ज्यादा दूर नहीं हो सेंटर

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट एग्जाम में किसी कारणवश जिन ग‌र्ल्स स्कूल को स्वकेंद्र की सुविधा उपलब्ध नही हो पाएगी उन स्कूल्स का सेंटर अधिकतर पांच किमी के परिधि में बनाया जाएगा। इस साल भी ग‌र्ल्स को स्वकेंद्र की सुविधा दी जाएगी। ग‌र्ल्स के केंद्र बनाने के लिए शासन ने भी बोर्ड मुख्यालय को निर्देश दिए हैं। इसके तहत शासन ने अधिकतम पांच से आठ किलोमीटर की परिधि में केंद्र बनाने का निर्देश दिया है। आसपास में विद्यालय उपलब्ध न होने पर इंटर की परीक्षा के लिए अधिकतम पांच किलोमीटर की परिधि में केंद्र बनाए जा सकते हैं।

ग‌र्ल्स के सेंटर को लेकर विभाग भी चिंतित है, इसलिए किसी का भी सेंटर दूर नहीं होगा। कोशिश की जाएगी सेल्फ सेंटर बनाए जाए।

संजय यादव, सचिव, क्षेत्रिय बोर्ड कार्यालय