पीसीसी चीफ किशोर उपाध्याय ने सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत को लिखा पत्र

राज्य के गन्ना किसानों के बकाए का शीघ्र भुगतान करने, अतिथि शिक्षकों की नियमित नियुक्ति की मांग

DEHRADUN:

सूबे में एक बार फिर लेटर पॉलीटिक्स शुरूहो गई है। पीसीसी चीफ किशोर उपाध्याय ने सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत को पत्र लिखकर राज्य के गन्ना किसानों के बकाए का शीघ्र भुगतान करने, राज्य के किसानों के कर्ज माफ के साथ-साथ अतिथि शिक्षकों की नियमित नियुक्ति की मांग की है।

क्भ् दिन का मांगा था समय

पीसीसी चीफ ने हरिद्वार में पत्रकार वार्ता कर सीएम त्रिवेंद्र रावत को अपने किए वादों को पूरा करने की मांग की। किशोर उपाध्याय ने कहा कि सीएम ने शपथ लेते ही कहा था कि क्भ् दिन के अंदर गन्ना किसानों के अवशेष भुगतान चाहे वह सहकारी अथवा निजी क्षेत्र की मिलों पर होगा, कर दिया जायेगा। क्भ् दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक गन्ना किसानों का भुगतान नहीं हो पाया है। किशोर ने कहा कि यूपी सरकार द्वारा किसानों के एक लाख रुपये तक के कर्ज माफ कर दिये गये हैं। उत्तराखण्ड के किसान चाहे वे पर्वतीय क्षेत्र के हों या तराई क्षेत्र के किसान हों विगत कई वषरें से प्राकृतिक आपदा की मार झेलते आ रहे हैं जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है। उत्तराखण्ड सरकार को भी किसानों की कर्ज माफी करनी चाहिए। पीसीसी चीफ ने प्रदेश में अतिथि शिक्षकों की नियमित नियुक्ति करने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों में शिक्षक न होने से विद्यार्थियों की शिक्षा-दीक्षा प्रभावित होगी तथा उनके भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।