फैक्ट फाइल

04 लाख 15 हजार स्टूडेंट्स में होना है यूनिफार्म का वितरण।

15 जुलाई तक पूरी की जानी भी यूनिफार्म वितरण की प्रक्रिया।

30 से 40 प्रतिशत ही हो सका है यूनिफार्म का वितरण डिस्ट्रिक्ट में।

3504 प्राइमरी स्कूलों की संख्या डिस्ट्रिक्ट में।

1059 सीनियर बेसिक स्कूलों की संख्या डिस्ट्रिक्ट में।

2388 ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक स्कूलों की संख्या।

968 ग्रामीण क्षेत्र में उच्च प्राथमिक स्कूलों की संख्या।

89 नगर क्षेत्र में प्राथमिक स्कूलों की संख्या

33 नगर क्षेत्र में सीनियर बेसिक स्कूलों की संख्या

-----------

ऐसे समझें पूरा गणित

160 से 170 रुपए प्रति मीटर है होलसेल मार्केट में पैंट के कपड़े की कीमत।

50 से 70 रुपए शर्ट के कपड़े की सबसे कम कीमत है मार्केट में।

100 से 150 रुपए एक पैंट की किसी कारखाने में सिलाई की कीमत।

40 से 50 रुपए कारखाने में एक शर्ट के सिलाई की कीमत।

250 और शर्ट की 200 रुपए टेलर के यहां पैंट की सिलाई की कीमत मिनिमम

65 पॉलिस्टर व 35 प्रतिशत कॉटन के रेशियो में पैंट के कपड़े की कीमत 200 से 300 रुपए प्रति मीटर

80 फीसदी पॉलिस्टर और 20 फीसदी कॉटन के रेशियो में 90 से 100 रुपए प्रति मीटर शर्ट के कपड़े की कीमत

----------

i reality check

-सरकारी मानक के अनुसार भी कम से कम 400 रुपए में तैयार होगा यूनिफार्म

prakashmani.tripathi@inext.co.in

PRAYAGRAJ: परिषदीय स्कूलों में स्टूडेंट्स को फ्री यूनीफॉर्म बांटने का निर्देश दिया गया है। इसमें बेहतर क्वॉलिटी देने की बात भी कही गई है। शासन के मानक के मुताबिक इन कपड़ों में 67 फीसदी पॉलिस्टर और 33 प्रतिशत कॉटन यूज करने की बात कही गई थी। हालांकि दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट के रियलिटी चेक में जो सच सामने आया वह काफी चौंकाने वाला था। इस दौरान यह साफ हो गया कि अगर तय मानकों के हिसाब से ड्रेस तैयार हो तो सबसे खराब ड्रेस की कीमत भी 350 से 400 तक पहुंचेगी। ऐसे में सिर्फ 300 रुपए में क्वॉलिटी कैसे मेंटेन हो सकेगी?

स्कूल में नाप, फिर टेलर करे तैयार

शासन के निर्देश के मुताबिक ड्रेस की माप स्कूल में होनी चाहिए। इसके बाद उसे टेलर से तैयार कराया जाए। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने इस बारे में चौक की दुकानों से हकीकत जानी। क्वॉलिटी और रेट के बारे में जब बताया गया तो चौक स्थित कपड़ों के बड़े व्यापारी अकरम शगुन भी चौंक उठे। उनके मुताबिक प्रैक्टिकली इतने कम रेट में इतना बढि़या क्वॉलिटी देना पॉसिबल नहीं है।

170 रुपए से कम नहीं सिलाई

गंगोत्री नगर में टेलर की शाप चलाने वाले दिनेश टेलर ने बताया कि 350 रुपए पैंट और 250 रुपए शर्ट की सिलाई का रेट है। अगर किसी फर्म की फैक्ट्री में कपड़ों की सिलाई की बात करें तो यहां पर भी सबसे कम रेट 100 से 150 रुपए पैंट और 40 से 50 रुपए शर्ट की सिलाई का रेट आएगा। ऐसे में अगर मानक से कम रेशियो पर यूनिफॉर्म तैयार कराने की बात की जाए तो एक यूनिफार्म कम से कम 370 रुपए की पड़ेगी। वह भी मानक से कम क्वालिटी के हिसाब से।

वर्जन

जिस रेशियो में मानक बताया गया है उसके हिसाब से सिर्फ पैंट व शर्ट के कपड़े की कीमत 300 रुपए से अधिक होगी। कितनी भी खराब क्वालिटी को यूज करें, उसके बाद से एक सेट यूनिफॉर्म का रेट 350 से 400 रुपए के बीच में रहेगा।

-मो। अकरम

कपड़ा विक्रेता