--72 केंद्रों पर हुई जेपीएससी की सहायक अभियंता की परीक्षा

--04 से पांच प्रश्न साइंस एंड टेक्नोलॉजी विषय से पूछे गए थे

15 से 20 प्रश्न करेंट अफेयर्स से पूछे गए

20 से 22 प्रश्न भूगोल से पूछे गए थे

10 से 12 प्रश्न इतिहास से पूछे गए

01 प्रश्न झारखंड से पूछे गए थे

37532 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था

21865 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए

58.25 फीसद परीक्षा में उपस्थिति रही

02 पालियों में परीक्षा हुई थी

100 अंकों का था सामान्य अध्ययन

200 अंक का था ब्रांच पेपर

140 से 145 तक जा सकता है कट ऑफ

300 अंकों की हुई कुल परीक्षा

रांची : सिटी में रविवार को 72 केंद्रों पर जेपीएससी की सहायक अभियंता की परीक्षा हुई। परीक्षा देकर केंद्र से निकले परीक्षार्थियों ने सामान्य अध्ययन को टफ बताया तो ब्रांच पेपर को आसान। छात्रों ने कहा कि समसामयिक व भूगोल से अधिक प्रश्न पूछे गए थे जबकि साइंस से कम। परीक्षा विशेषज्ञ रामजी प्रसाद ने कहा कि सहायक अभियंता की परीक्षा में साइंस एंड टेक्नोलॉजी से अधिक प्रश्न पूछे जाने का ट्रेंड रहा है, लेकिन इस बार साइंस एंड टेक्नोलॉजी से चार-पांच प्रश्न ही थे। इस कारण छात्रों को परेशानी हुई। इकोनोमिक्स से प्रश्न नहीं थे। झारखंड से केवल एक प्रश्न थे- झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश कौन हैं? सामान्य जाति के लिए कट आफ 140-145 तक जाने की संभावना है। मुख्य परीक्षा एक, दो व तीन मार्च को निर्धारित है। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थी इंटरव्यू में भाग लेंगे।

दो पालियों में शांतिपूर्ण हुई परीक्षा

जेपीएससी के अनुसार सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही। परीक्षा दो पालियों में हुई। पहली पाली 10:30 से 12:30 बजे तक सामान्य अध्ययन जबकि दूसरी पाली में 2 से 4 बजे तक ब्रांच पेपर की परीक्षा हुई। निगेटिव अंक नहीं था। परीक्षार्थियों को कड़ी जांच से गुजरना पड़ रहा था। प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर से जांच हो रही थी।