IPL6 के लिए चेन्नई में प्लेयर्स के ऑक्शन में मुंबई इंडियन्स ने फॉर्मर ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन रिकी पोंटिंग को चार लाख डॉलर (करीब 2.10 करोड़ रुपये) में खरीद लिया. पुणे वॉरियर्स ने भी माइकल क्लार्क को इतनी ही रकम में खरीदा. पोंटिंग इससे पहले शाहरुख खान की टीम केकेआर और ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन माइकल क्लार्क पुणे के लिए खेल चुके हैं.

पोंटिंग और क्लार्क से महेंगे बिके बोथा

साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर जोहान बोथा के लिए दिल्ली ने 4.5 लाख डॉलर की बोली लगाई. 108 खिलाड़ियों की बोली के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क और पोंटिंग को सर्वाधिक चार लाख डॉलर बेस प्राइस (करीब दो करोड़ 10 लाख रुपये) वाली श्रेणी में रखा गया था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंडियन फास्ट बॉलर आरपी सिंह को 2.1 करोड़ रुपये (चार लाख डॉलर) में खरीदा. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ल्युक पोमर्सबैच को किंग्स इलेवन पंजाब ने तीन लाख डॉलर (1.5 करोड़ रुपये) में खरीदा.

ग्लेन मैक्सवेल की कीमत 1 Million Dollor

मुंबई इंडियंस ने ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन ग्लेन मैक्सवेल को 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा है. यह आईपीएल6 के ऑक्शन की सबसे महंगी बोली थी. ग्लेन मैक्सवेल इससे पहले आईपीएल में दिल्ली के लिए खेल चुके हैं. इस समय वे ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम का हिस्सा हैं. संडे को वेस्टइंडीज के अगेंस्ट खेले जा रहे मैच में भले ही उनका खाता न खुला हो मगर उनके बैंक में 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर पहुंच जाएंगे.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk