अधिकारिक बयान नहीं

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मेक्सवैल के बीच अनबन हो गई है। कहा जा रहा है कि उनके बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मेक्सवैल विराट कोहली की बुराई करने लगे हैं। हालांकि अभी विराट कोहली की ओर से इस मामले को लेकर प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं क्रिकेट के अधिकारियों ने भी इस पूरे मामले पर कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मेक्सवैल ने इस मामले में अपनी सफाई जरूर दी है। बल्लेबाज ग्लेन मेक्सवैल का कहना है कि उन्होंने विराट कोहली की कोई बुराई नहीं की है। उन्होंने उन्हें सेल्फिश नहीं कहा है। उनकी बात को गलत तरीके से लिया जा रहा है।

तारीफ करते आए

वह हमेशा से उनकी तारीफ करते आए हैं। इस दौरे पर भी उन्होंने विराट कोहली और उनके खेल की प्रशंसा की है। ग्लेन मैक्सेल का कहना है कि जब उनसे यह पूछा गया कि इस सीरीज में किस खिलाड़ी का दबाव रहा तो उन्होंने कोहली का नाम लिया था, क्योंकि उनके हिसाब से इस समय विराट को दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाज की श्रेणी में आते हैं। ऐसे में कुछ लोग हैं जो इस बात को गलत पेश कर तूल दे रहे हैं।  उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस अफवाह को लेकर सफाई दी।बतातें चलें कि दाएं टखने में चोट और बाएं पैर की मांसपेशियों में सूजन के कारण मैक्सवेल कल पांचवें और अंतिम वनडे मैच में नहीं पाए थे।गौरतलब है कि यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और विराट कोहली के बीच यह अनबन होना कोई नई बात नहीं है। इसके पहले भी हुए कई मैचों में कोहली और कंगारू खिलाड़ियों में नोंक-झोंक हो चुकी है।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk