वाशिंगटन (आईएएनएस)। दुनिया भर में अब तक कोविड-19 से 1.1 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। जाॅन हाॅकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, नोवल कोरोना वायरस से वर्ल्ड में 524,000 मरीजों की मौत हो चुकी है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फार सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के आंकड़ों के अनुसार शनिवार सुबह तक दुनिया में संक्रमण के मामले बढ़कर 11,047,217 पहुंच चुका है। वहीं इससे मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 524,614 पहुंच चुकी है।

देश कोविड-18 से संक्रमण
अमेरिका 2793425
ब्राजील 1539081
रूस 666941
भारत 625544
पेरू 295599
चिली 288089
यूके 285787
स्पेन 250545
मेक्सिको 245251
इटली 241184
ईरान 235429
पाकिस्तान 221896
फ्रांस 204222
तुर्की 203456
सऊदी अरब 201801
जर्मनी 196780
दक्षिण अफ्रीका 177124
बांग्लादेश 156391
कनाडा 106962
कोलंबिया 106392

अमेरिका में सबसे ज्यादा संक्रमण
सीएसएसई के मुताबिक, कोविड-19 से दुनिया में अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां अब तक 2,793,425 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 129,432 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 से प्रभावित होने वाला दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील है जहां 1,539,081 लोग संक्रमित और 61,884 मरीजों की मौत हो चुकी है। तीसरे नंबर पर रूस है जहां 666,941 लोग और चौथे नंबर पर भारत है हैं जहां 625,544 लोग संक्रमित हैं।

देश कोविड-19 से मौत
अमेरिका 129432
ब्राजील 61884
यूके 44216
इटली 34833
फ्रांस 29896
मेक्सिको 29843
स्पेन 28385
भारत 18213
ईरान 11260
पेरू 10226

International News inextlive from World News Desk