वाशिंगटन (आईएएनएस)। यूनिवर्सिटी सेंटर फाॅर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, मंगलवार को कोविड-19 के संक्रमण की संख्या बढ़कर दुनिया भर में अब 8,015,053 पहुंच गई है जबकि इससे मौतों की संख्या बढ़कर 436,322 हो गई है। कोरोना वायरस से दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमण और मौतों की संख्या अमेरिका में है। यहां कोविड-19 संक्रमण के अब तक 2,113,372 मामले आ चुके हैं जबकि कोरोना वायरस के संक्रमण से यहां 116,135 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश कोविड-19 संक्रमण की संख्या
अमेरिका 2113372
ब्राजील 888271
रूस 536484
भारत 332424
यूके 298315
स्पेन 244109
इटली 237290
पेरू 232992
फ्रांस 194305
ईरान 189876
जर्मनी 187682
तुर्की 179831
चिली 179436
मेक्सिको 150264
पाकिस्तान 144478
सऊदी अरब 132048
कनाडा 100763

ब्राजील और यूके में सबसे ज्यादा मौतें
सीएसएसई आंकड़ों के मुताबिक, ब्राजील में कोविड-19 से 43,959 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस आंकड़े के साथ ब्राजील दुनिया में दूसरा ऐसा देश है जहां कोविड-19 की वजह से सबसे ज्यादा मौतें हुईं हैं। तीसरे नंबर पर यूके है जहां 41,821, चौथे नंबर पर इटली जहां 34,371, पांचवें नंबर पर फ्रांस जहां 29,439, छठे नंबर पर स्पेन जहां 27,136 और सातवें नंबर पर मेक्सिको है जहां 17,580 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो चुकी है।

International News inextlive from World News Desk