वाशिंगटन (आईएएनएस)। यूनिवर्सिटी के सेंटर फाॅर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, बहस्पतिवार सुबह तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 8,329,221 पहुंच गया जबकि इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 448,474 हो गई है। सीएसएसई के मुताबिक, 2,162,851 लोगों के कोविड-19 मरीजों और संक्रमण से 117,713 मौतों के साथ अमेरिका कोरोना वायरस से दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमित और मौतों वाला देश बना हुआ है।
अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा मौतें ब्राजील में
सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 से हुई मातों के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर ब्राजील है, जहां 46,510 मरीजों की मौत हो चुकी है। तीसरे नंबर पर यूके है जहां 42,238 मरीजों की मौत हुई है। चौथे नंबर पर इटली जहां 34,448 मौतें, पांचवें नंबर पर फ्रांस जहां 29,578 मौतें, सातवें नंबर पर स्पेन जहां 27,136 मौतें, आठवें नंबर पर मेक्सिको जहां 19,080 मौतें और नवें नंबर पर भारत है जहां 11,903 मरीजों की मौत हो चुकी है।

देश कोविड-19 से संक्रमण
अमेरिका 2162851
ब्राजील 955377
रूस 552549
भारत 354065
यूके 300717
स्पेन 244683
पेरू 240908
इटली 237828
चिली 220628
ईरान 195051
फ्रांस 194805
जर्मनी 188604
तुर्की 182727
मेक्सिको 159793
पाकिस्तान 154760
सऊदी अरब 141234
कनाडा 101491

Business News inextlive from Business News Desk