Most of the men often remain confused when it comes to selecting the best, comfortable outfits for summer season. Our suggestion: Comfort is the key, so be sure that everything from fabric to colours has that ‘cool’ touch to it...   

गर्मियों के लिए शॉपिंग करने जा रहे हैं तो कुछ कॉम्फी फैब्रिक्स को प्रिफरेंस दें...

Choose: comfy cotton

ट्राउजर्स से लेकर शर्ट और टी-शर्ट सबमें इस फैब्रिक का यूज किया जा  सकता है.

Shirt patterns: वैसे तो गर्मियों में सूदिंग कलर्स और प्लेन शट्र्स बेहतर हैं पर व्हाइट या किसी भी सूदिंग कलर की शर्ट चेक पैटर्न में भी चूज की जा सकती है.

Match with: कॉटन शर्ट को ब्ल्यू जीन्स, लिनेन ट्राउजर्स और शॉट्र्स के साथ पेयर करें.

USP: ये ईजिली वॉशेबल है, मेन के लिए इसे धोना काफी ईजी है.

Choose: stylish linen

लिनेन बढिय़ा हीट कंडक्टर है, इसलिए गर्मी के लिए काफी कूल और रिलैक्सिंग रहता है. फिलहाल ये डिजाइनर्स के फेवरिट फैब्रिक्स में से एक है.

Trousers and t-shirts: नेचुरल फैब्रिक से बने होने की वजह से लिनेन ट्राउजर्स और शट्र्स दोनों कम्फर्ट के लिहाज से अच्छे हैं.

Match with: लिनेन ट्राउजर्स को लिनेन या कॉटन की शॉर्ट स्लीव शर्ट के साथ मैच करें. मल्टी कलर्ड स्ट्राइप्स अवॉयड करें.

USP: ईजिली वॉशेबल, नेचुरली स्टेन और डर्ट रजिस्टेंट है.

Choose: cool khadi

खादी गर्मियों में काफी आरामदायक रहती है. इस फैबरिक के बने कुर्ते जीन्स जर भी बहुत स्मार्ट लगते हैं.

Kurtas: खादी हमेशा ट्रेंड में रहने वाला समर फैब्रिक है. खादी के कुर्ते या शॉर्ट शट्र्स इन ट्रेंड भी हैं और कम्फर्टेबल भी.

Match with: लाइट कलर के खादी कुर्ते को ब्ल्यू जीन्स के साथ मैच कर सकते हैं.

USP: बॉडी के लिए सूदिंग होने के साथ, खादी इको-फ्रेंडली भी है.