क्या है जानकारी
जानकारी के मुताबिक सिंगापुर की बजट विमान कंपनी ‘टाइगर एयर’ ने भारतीय यात्रियों के लिए महज दस रुपए में सिंगापुर तक की एक तरफ की यात्रा के लिए विशेष किराया स्कीम की घोषणा की है. हालांकि इसमें टैक्स शामिल नहीं हैं. दस साल परिचालन पूरे होने के उपलक्ष्य में कंपनी की ओर से यह ऑफर दिया गया है.

कतर एयरवेज ने भी लांच की स्कीम
भारतीय विमानन बाजार में हिस्सा बढ़ाने को इच्छुक कतर एयरवेज ने भी विशेष स्कीम लांच की है. उसने दुनिया भर में 140 से अधिक गंतव्यों के लिए अपने टिकट पर 25 फीसद छूट देने का फैसला किया है. एयरलाइनों की ओर से एक के बाद एक आ रहे इस तरह के विशेष ऑफरों ने हवाई यात्रा के प्रति यात्रियों का आकर्षण बढ़ा दिया है.

प्रतिस्पर्धा है चरम पर
यहां बता दें कि देश के विमानन क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा चरम पर पहुंच गई है. घरेलू गंतव्यों के लिए सस्ते किरायों की एक से बढ़कर एक स्कीम के बाद अब अंतरराष्ट्रीय रूटों पर भी पेशकश का लुभावना पिटारा खोल दिया गया है. तो इंटरनेशनल टूर के लिए अब इंतजार किस बात का है.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk