नई दिल्ली (आईएएनएस)। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के कैंसर विभाग में भर्ती कराए गए हैं। एम्स के सूत्रों के की मानें तो सीएम मनोहर पर्रिकर को गुरुवार की शाम को अस्पताल लाए गए। यहां पर एम्स के डॉ बी आर ए इंस्टीट्यूट रोटरी कैंसर हॉस्पिटल में भर्ती  हैं। यहां कैंसर चिकित्सक डॉक्टर अतुल शर्मा उनकी निगरानी कर रहे हैं। वह अभी और कुछ दिन तक यहां एडमिट रहेंगे।

पिछले साल फरवरी से अग्नाशय कैंसर से जूझ रहे
बता दें  सीएम पर्रिकर पिछले साल फरवरी से अग्नाशय कैंसर से जूझ रहे हैं। तब से वह गोवा, मुंबई, दिल्ली और न्यूयॉर्क के अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती होते रहे हैं। हालांकि इस गंभीर बीमारी के बाद भी उनके हाैसले बुलंद है। हाल ही में पर्रिकर अपने हाैसले को लेकरचर्चा में रहे हैं। दो दिन पहले मनोहर पर्रिकर राज्य के बजट सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दाैरान वह नाक में ड्रिप लगाए हुए विधानसभा की कार्रवाई में शामिल हुए हैं।

कैंसर से जूझ रहे गोवा सीएम पर्रिकर नाक में ड्रिप लगाए करते दिखे पुल का निरीक्षण

National News inextlive from India News Desk