बेंगलुरू (राॅयटर्स)। सोने के भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो सप्ताह में सबसे ज्यादा पहुंच गए हैं। चीन में वायरस के खतरों के बीच शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। निवेशकों ने जोखिम भरे बाजार से पूंजी निकाल कर सुरक्षित निवेश की तरफ रुख कर लिया है। हाजिर बाजार में सोमवार को सोने के भाव 0.6% उछलकर 1,579.42 डाॅलर प्रति औंस पहुंच गए। जनवरी के शुरु में उछाल के बाद सोने के भाव की यह सबसे बड़ी छलांग है। वायदा बाजार में भी सोने के भाव 0.5% उछलकर 1,579.50 डाॅलर प्रति औंस पहुंच गए।

एशियाई बाजार में शेयर बाजार में गिरावट
काेरोना वायरस की चपेट में आकर चीन में अब तक 81 लोगों की जान जा चुकी है। इसके साथ ही वहां इस वायरस से 2,700 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए दुनियाभर में प्रयास किए जा रहे हैं। जहां से इस बीमारी की शुरुआत हुई वहां जाने पर रोक लगा दी गई है। एक्सीकाॅर्प के चीफ मार्केट स्ट्रेटजिस्ट स्टीफन इन्स वायरस के खतरों को देखते हुए निवेशक जोखिम भरे शेयर बाजार से पूंजी निकालकर सुरक्षित निवेश की ओर रुख कर रहे हैं। इस बदले हुए रुख की वजह से सोने के भाव में तेजी देखी जा रही है।

अभी बनी रहेगी सोने के भाव में तेजी
उनका कहना था कि वायरस की वजह से चीन की अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी। चीनी नये साल के समारोह में सामान्य तौर पर करोड़ों लोग देश के एक भाग से दूसरे हिस्से में सफर करेंगे। सावधानी के तौर पर सरकार ने भी 2 फरवरी तक छुट्टियां बढ़ा दी हैं। राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितता के बीच सोने में निवेश को सुरक्षित माना जाता है। ओएएनडीए के सीनियर मार्केट एनालिस्ट जेफरी हैली ने कहा कि वायरस की वजह से सोने के भाव में तेजी अभी बनी रहेगी।

Business News inextlive from Business News Desk