नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी दिल्ली में सोने के भाव सोमवार को 44 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 53,040 रुपये प्रति 10 के स्तर पर आ गए। पिछले कारोबारी सत्र में सोने के भाव 53,084 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुए थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि रुपये की कीमतों में उतार-चढ़ाव के साथ दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में ऐसा ही उतार-चढ़ाव देखने को मिला। विदेशी निवेश की वजह से बाद में रुपये ने यू टर्न लिया और अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले 52 पैसे मजबूत होकर बंद हुआ।
इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1,950 डाॅलर प्रति औंस
एक अमेरिकी डाॅलर की कीमत 74.32 रुपये रही। चांदी के भाव में भी गिरावट दर्ज किया गया। इसके भाव 206 रुपये फिसल कर 68,202 रुपये प्रति किलोग्राम तक आ गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी के भाव 68,408 रुपये प्रति किलोग्राम थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव तेजी के साथ 1,950 डाॅलर प्रति औंस रहे जबकि चांदी के भाव 26.80 रुपये प्रति औंस पर स्थित रही। पटेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हाजिर बाजार में सकारात्मक रुख की वजह से सोने के भाव में तेजी आई।

Business News inextlive from Business News Desk