नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने के भाव मंगलवार को 130 रुपये फिसल कर 46,093 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोनेे के भाव में गिरावट की वजह से घरेलू सराफा बाजार में कमजोरी रही। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 46,223 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर हुआ।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,726 डाॅलर प्रति औंस
घरेलू सराफा बाजार में मंगलवार को चांदी के रेट 305 रुपये लुढ़क कर 66,040 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का सौदा 66,345 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर हुआ। अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोने के भाव फिसल कर 1,726 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर आ गए। वहीं चांदी के रेट 24.89 डाॅलर प्रति औंस पर स्थिर रहे।

Business News inextlive from Business News Desk