नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने के भाव बुधवार को 231 रुपये फिसल कर 48,421 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 48,652 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। घरेलू सराफा बाजार में चांदी के भाव 256 रुपये लुढ़क कर 65,614 रुपये प्रति किलोग्राम रह गए।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,850.5 डाॅलर प्रति औंस

पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का सौदा 65,870 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुआ था। अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे मजबूत रहा। एक डाॅलर की कीमत 72.86 रुपये रही। अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोना और चांदी के भाव स्थिर बने रहे। सोने का भाव 1,850.5 डाॅलर प्रति औंस के भाव पर स्थिर रहा जबकि चांदी के रेट 25.41 डाॅलर प्रति औंस पर फ्लैट रहा।

फेडरल रिजर्व के माॅनिटरी पाॅलिसी के इंतजार में निवेशक

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइज प्रेसिडेंट नवनीत दमानी के मुताबिक, यूएस फेडरल रिजर्व को अपनी माॅनिटरी पाॅलिसी पर निर्णय लेना है। दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के राहत पैकेज को लेकर निवेशक अभी इंतजार कर रहे हैं। यही वजह है कि अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोने के भाव स्थिर बने हुए हैं।

Business News inextlive from Business News Desk