नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में बुधवार को सोने के भाव 252 रुपये लुढ़क कर 49,506 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 49,758 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर हुआ था। चांदी के रेट भी 933 रुपये फिसल कर 66,493 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी के भाव 67,426 रुपये प्रति किलोग्राम थे।

तेजी के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,868 डाॅलर प्रति औंस

अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोने के रेट तेजी के साथ 1,868 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गए। वहीं चांदी के भाव 25.53 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर स्थिर रहे। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च के वाइज प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा कि सोने का कारोबार ऊंचे भाव पर किया गया। अमेरिकी उपभोक्ताओं को उम्मीद है कि राहत पैकेज से आर्थव्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा।

नोवल कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन की चिंता में बढ़ रहा सोने का भाव

उन्होंने कहा कि यूके में पाए गए कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन की वजह से दुनिया के ज्यादातर देशों ने ब्रिटेन के लिए अपने देश की सीमाएं बंद कर दी हैं। दवा निर्माता कंपनियों ने कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन को लेकर संघर्ष शुरू कर दिया है। नोवल कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन की चिंता की वजह से सोने के भाव को बढ़ने में मदद मिल रही है।

Business News inextlive from Business News Desk