नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने का भाव शुक्रवार को 365 रुपये फिसल कर 45,141 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 45,506 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले दिन की गिरावट से बाजार प्रभावित रहा।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,754 डाॅलर प्रति औंस

वहीं घरेलू सराफा बाजार में शुक्रवार को चांदी का रेट 21 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 59,429 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का सौदा 59,408 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,754 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया। वहीं चांदी का रेट 22.68 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर स्थिर बना रहा।

निवेशकों का रुझान जोखिम भरे इनवेस्टमेंट की ओर

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि एक दिन की गिरावट के बाद सोने के भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेज हो गया। मोतीलाल ओसवाल में कमोडिटी रिसर्च वाइज प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा कि निवेशकों का रुझान जोखिम भरे निवेश की ओर जरूर बढ़ा है फिर भी वे फेडरल रिजर्व की पाॅलिसी को लेकर थोड़ी शंका में हैं। यही वजह रही कि सोने के भाव में तेजी रही।

Business News inextlive from Business News Desk