नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी दिल्ली में सोने के भाव मंगलवार को 557 रुपये फिसल कर 52,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए। एक दिन पहले के कारोबार में सोने के भाव 52,907 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। चांदी के भाव भी 1,606 रुपये लुढ़क कर 66,736 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 68,342 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर थी।

डाॅलर के मुकाबले रुपये शुरू में मजबूत, बाद में स्थिर

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में सोने के भाव लगातार गिर रहे हैं। मंगलवार को यहां इसके भाव 557 रुपये तक फिसल गए। इसकी वजह से शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया मजबूत रहा और बाद में स्थिर बना रहा। मंगलवार को एक अमेरिकी डाॅलर की कीमत 74.33 रुपये रही।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,930 डाॅलर प्रति औंस

घरेलू शेयर बाजार में भी मामूली बढ़त ही देखने को मिली। अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोने के भाव मामूली रूप से उछल कर 1,930 डाॅलर प्रति औंस जबकि चांदी के भाव 26.45 डाॅलर प्रति औंस पर स्थिर रहे। पटेल ने कहा कि कमजोर डाॅलर की वजह से सोने का कारोबार स्थिर भाव पर हुआ। एशिया और यूरोप में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी से भी बाजार में चिंता है। हालांकि बाजार में अमेरिका-चीन कारोबार को लेकर सकारात्मक बातचीत से भरोसा कायम हुआ है।

Business News inextlive from Business News Desk