नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने के भाव बुधवार को 92 रुपये फिसल कर 48,424 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक आ गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 48,516 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर किया गया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,893 डाॅलर प्रति औंस

घरेलू सराफा बाजार में बुधवार को चांदी के रेट 414 रुपये लुढ़क कर 70,181 रुपये प्रति किलोग्राम रह गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का सौदा 70,595 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर हुआ था। अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोने के भाव मामूली रूप से उछल कर 1,893 डाॅलर प्रति औंस के स्तर तक पहुंच गए। वहीं चांदी के रेट 27.65 डाॅलर प्रति औंस पर स्थिर बने रहे।

यूएस महंगाई आंकड़ों व ईयूबी की बैठक पर नजरें

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि निवेशक अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों के जारी हाेने का इंतजार कर रहे हैं। यही वजह है कि सोने की खरीद-फरोख्त एक छोटे से रेंज में हो रही है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च वीपी नवनीत दमानी ने कहा कि निवेशकों की नजरें इस सप्ताह हाेने वाली यूरोपीय सेंट्रल बैंक की नीतिगत बैठक पर हैं।

Business News inextlive from Business News Desk