नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में बुधवार को सोने के भाव 357 रुपये लुढ़क कर 50,253 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, सोने के भाव में यह गिरावट रुपये में मजबूती की वजह से आई। पिछले कारोबारी सत्र में सोने के रेट 50,610 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुए थे।

62,639 रुपये प्रति किलोग्राम रहा चांदी की कीमत

चांदी के रेट 532 रुपये मंदी के साथ 62,639 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर आ गए। एक दिन पहले कारोबारी सत्र में चांदी के भाव 63,171 रुपये प्रति किलोग्राम थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली के हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने के भाव 357 रुपये प्रति 10 तक लुढ़क गए। सोने के भाव में यह गिरावट रुपये की कीमत में तेजी की वजह से आई।

वैक्सीन के सकारात्मक घोषणा से सोने का भाव प्रभावित

केंद्रीय बैंक ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव को देखते हुए दखल दिया जिसकी वजह से रुपये में सुधार देखने को मिला। अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले 32 पैसे मजबूत रहा। पटेल ने कहा कि पिछले एक महीने के भीतर कोविड-19 वैक्सीन के बारे में दो सकारात्मक घोषणा के बाद सुरक्षित माने जाने वाले निवेश के क्षेत्र सोने में कमी आई और भाव तकरीबन स्थिर हो गए।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,882 डाॅलर प्रति औंस

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से निवेशक चिंतित हैं और सोने के भाव में तेजी दिख रही है। आर्थिक आंकड़ों को लेकर कोई बड़ी वजह नहीं होने की वजह से सोना अब भी सुरक्षित निवेश के तौर पर इनवेस्टर्स की पसंद बना हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के बाद सोने के भाव 1,882 डाॅलर प्रति औंस तक पहुंच गए। वहीं चांदी के रेट भी बढ़त के बाद 24.57 डाॅलर प्रति औंस तक पहुंच गए।

Business News inextlive from Business News Desk