नई दिल्ली (पीटीआई) वैश्विक रुख में तेजी के बावजूद घरेलू वायदा बाजार में सोने के भाव बुधवार को कारोबार के दौरान 0.13 प्रतिशत फिसल कर 43,200 रुपये प्रति 10 रह गए। सोने के भाव में यह गिरावट ग्लोबल ट्रेंड में कमजोरी के कारण देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का अप्रैल वायदा में 3 लाट के भाव 55 रुपये या 0.13 प्रतिशत फिसल कर 43,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में रही तेजी

सोने के जून वायदा में 1,187 लाट के भाव 157 रुपये या 0.37 प्रतिशत लुढ़क कर 42,799 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर गए। बाजार विश्लेषकों का कहना था कि देश में लाॅकडाउन होने की वजह से हाजिर बाजार में सोने की मांग में कमी रही, जिससे वायदा बाजार में भी गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। न्यू यार्क ग्लाेबल मार्केट में सोने की खरीद-फरोख्त 0.27 प्रतिशत ऊंचे भाव पर 1,600.90 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर हुई।

Business News inextlive from Business News Desk