नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी दिल्ली में सोने के भाव नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। सोने के भाव में लगातार तेजी बनी हुई है। शुक्रवार को सोने के भाव 475 रुपये उछाल के साथ 51,946 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, सोने के भाव में इस तेजी को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में खरीद से भी बल मिला। एक दिन पहले के कारोबारी सत्र में सोने के भाव 51,471 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुए थे।

रुपये की कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय भाव में तेजी से सहारा

चांदी के भाव 109 रुपये टूट कर 62,262 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गए। एक दिन पहले कारोबारी सत्र में चांदी के भाव 62,371 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुए थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में लगातार तेजी बनी हुई है। शुक्रवार को इसके भाव 475 रुपये तक उछल गए। रुपये की कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोने की तेजी के कारण भी घरेलू बाजार में गोल्ड के चढ़ गए।

इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1,897 डाॅलर प्रति औंस पहुंचा

अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे कमजोर रहा। एक अमेरिकी डाॅलर की कीमत 74.83 रुपये रही। अमेरिका और चीन के बीच तनाव की वजह से घरेलू शेयर बाजारों को लेकर निवेशकों का भरोसा कायम नहीं रह सका। अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोने के भाव उछल कर 1,897 डाॅलर प्रति औंस और चांदी के भाव मामूली तेजी के साथ 22.70 डाॅलर प्रति औंस तक पहुंच गए। पटेल ने कहा कि अमेरिका और चीन के तनाव के बीच निवेशक सोने को निवेश का सुरक्षित ठिकाना मान कर इनवेस्ट कर रहे हैं।

Business News inextlive from Business News Desk