नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने के भाव शुक्रवार को 65 रुपये उछल कर 49,551 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में तेजी की वजह से राजधानी में सोने के भाव चढ़ गए। पिछले कारोबारी सत्र में सोने के रेट 49,486 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुए थे।

61,232 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए चांदी की कीमत

चांदी के रेट भी 298 रुपये तेजी के साथ 61,232 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए। एक दिन पहले कारोबारी सत्र में चांदी के भाव 60,934 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली के हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने के भाव में 65 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,868 डाॅलर प्रति औंस

सोने के रेट में यह तेजी अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोने के भाव तेजी और रुपये की तेजी सीमित होने की वजह से आई। अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपये में 10 पैसे की मजबूती रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मामूली रूप से उछाल के साथ सोने के रेट 1,868 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गए। वहीं चांदी के भाव भी तेजी के साथ 24.15 डाॅलर प्रति औंस पर पहुंच गए।

गिरावट सोने में खरीद का मौका, लांग टर्म में बढ़ेंगे भाव

रिलायंस सिक्योरिटीज में सीनियर रिसर्च एनालिस्ट श्रीराम अय्यर ने कहा कि अमेरिकी डाॅलर में मजबूती की वजह से सोने के रेट में कुछ गिरावट आ सकती है। यह गिरावट खरीदारी के लिए एक मौका होगी। सोने को लेकर अय्यर का कहना था कि मीडियम से लांग टर्म निवेश के लिहाज से देखा जाए तो भाव तेज ही होंगे। इसकी वजह अमेरिका और यूरोप में महामारी संकट का बढ़ना है। अपनी अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए यूरोप और अमेरिका राहत पैकेज का ऐलान कर सकते हैं।

Business News inextlive from Business News Desk