नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली मेंं बुधवार को सोने का भाव 264 रुपये उछल कर 45,123 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 44,859 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर हुआ था। बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे कमजोर हो गया। एक डाॅलर की कीमत 74.19 रुपये रही।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,739 डाॅलर प्रति औंस

घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को चांदी का रेट 362 रुपये की तेजी के साथ 58,825 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का सौदा 58,463 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के साथ सोने का भाव 1,739 डाॅलर प्रति औंस रहा। वहीं चांदी का रेट 22.26 डाॅलर प्रति औंस के भाव पर स्थिर बना रहा।

डाॅलर तथा यूएस ट्रेजरी यिल्ड से सोने के रेट पर असर

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि सात दिन के निचले स्तर तक पहुंच जाने के बाद सोने के भाव एक बार फिर से तेज हो गया। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च वाइज प्रेसिडेंट के लिए पिछले कारोबारी सत्र में थोड़े मंदे भाव पर सोने का सौदा होने के बाद रेट स्थिर बना रहा। डाॅलर तथा ट्रेजरी यिल्ड में तेजी से प्रभावित रहा।

Business News inextlive from Business News Desk