नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में मंगलवार को सोने का भाव 3 रुपये मामूली रूप से लुढ़क कर 45,258 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 45,261 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की दो दिवसीय बैठक मंगलवार को शुरू हो गई। बाजार में निवेशक अभी फेडरल के रुख का इंतजार कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,761 डाॅलर प्रति औंस
घरेलू सराफा बाजार में चांदी का रेट 40 रुपये उछल कर 58,750 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का सौदा 58,710 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर हुआ था। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डाॅलर की तुलना में 15 पैसे मजबूत रहा। एक डाॅलर की कीमत 73.59 रुपये रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव फिसल कर 1,761 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया। वहीं चांदी का रेट 22.42 डाॅलर प्रति औंस के भाव पर स्थिर बना रहा।

Business News inextlive from Business News Desk