नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने के भाव बृहस्पतिवार को 575 रुपये उछल कर 49,125 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट के सकारात्मक रुख की वजह से दिल्ली में सोने के भाव चढ़ गए। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 48,550 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

चांदी के भाव में 1000 रुपये से ज्यादा का आया उछाल

घरेलू सराफा बाजार में चांदी के रेट 1,227 रुपये उछल कर 66,699 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का सौदा 65,472 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में लगातार चौथे दिन तेजी रही। न्यूयाॅर्क कमोडिटी बाजार में सोने के भाव चढ़ने का असर रहा।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,870.50 डाॅलर प्रति औंस

इंटरनेशनल मार्केट में सोने के रेट मजबूती के साथ 1,870.50 डाॅलर प्रति औंस पर पहुंच गए। इसी तरह चांदी के भाव में भी तेजी दर्ज की गई। एक औंस चांदी का भाव 25.83 डाॅलर पहुंच गया। पटेल ने कहा कि बड़े केंद्रीय बैंकों द्वारा मौद्रिक नीति में ढील देने की वजह से सोने के भाव में तेजी आ रही है। राहत की उम्मीद में लगातार चौथे दिन डाॅलर की कीमत कम हुई।

Business News inextlive from Business News Desk