नई दिल्‍ली (पीटीआई)। आज गुरुवार 3 दिसंबर को राजधानी दिल्‍ली में सोने का भाव 481 रुपए की बढ़त के साथ 48,887 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्‍तर तक पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सोने के भाव में यह उछाल ग्‍लोबल मार्केट में जबरदस्‍त खरीदारी ट्रेंड के कारण देखने को मिला। सोने को भाव बुधवार को 48,406 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इंटरनेशनल मार्केट में गोल्‍ड के रेट 1,841 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के स्‍तर पर पहुंचे, जबकि चांदी के रेट 24.16 डॉलर प्रति किलो पर रहे।

चांदी में भी 500 रुपए से ज्‍यादा का उछाल

दूसरी तरफ चांदी के भाव में भी प्रति किलोग्राम 555 रुपए की तेजी दर्ज हुई। गुरुवार को चांदी इस उछाल के साथ 63,502 रुपए तक पहुंच गई, जबकि पिछले रोज चांदी 62,947 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी।

सोने के भाव पर रहा इनका असर

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के तपन पटेल ने बताया कि अमेरिका और यूरापियन यूनियन की ओर से प्रोत्‍साहन पैकेज आने की उम्‍मीदों के चलते सोना बढ़े भाव पर बिका। इसके साथ ही कोरोना वैक्‍सीन बनने से जुड़ी अच्‍छी खबरों ने भी सोने के भाव पर अच्‍छा असर डाला।

Business News inextlive from Business News Desk