कानपुर। कोरोना वायरस के कहर से दुनिया भर के शेयर बाजार ध्वस्त हैं। इसी बीच, सोने-चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट देखने को मिला है। पिछला हफ्ता केवल शेयर बाजार के लिए ही नहीं बल्कि सर्राफा बाजार के लिए भी बहुत खराब साबित हुआ। सेंसेक्स-निफ्टी ऐतिहासिक स्तर तक गिरे तो वहीं दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना सवा महीने के निचले स्तर 41,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसके अलावा, दुनिया भर में चांदी की कीमत में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि पिछले सप्ताह सोना आठ प्रतिशत से अधिक फिसल गया।

8.24 प्रतिशत सस्ता हुआ सोना

पिछले सप्ताह में सोना 3,740 रुपये व 8.24 प्रतिशत सस्ता हुआ. उसकी बिक्री सप्ताहांत में 41,670 रुपये प्रति 10 ग्राम हुई। यह 6 फरवरी के बाद का इसका निचला स्तर है। वहीं, चांदी की कीमत में भी 5,890 रुपये यानी 12.18 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई। चांदी सप्ताहांत पर 42,460 रुपये प्रति किलोग्राम बिका, जो 3 अगस्त 2019 के बाद का निचला स्तर है।

विदेशों में भारी गिरावट का असर स्थानीय सोना-चांदी की कीमत पर देखने को मिला

गौरतलब है कि विदेशों में पिछले सप्ताह सात सालों से अधिक की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई. इस असर स्थानीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत पर भी देखने को मिला। लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के मुताबिक, आलोच्य सप्ताह के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 147.85 डॉलर यानी 8.82 प्रतिशत लुढ़ककर 1,529.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 144.10 डॉलर की गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 1,528.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा।

Business News inextlive from Business News Desk