चार माह के मिनिमम लेवल पर है सोना

दस दिनों में सोने के दाम दस फीसदी तक गिर चुके हैं. इसकी कीमत चार महीने के मिनिमम लेवल पर आ गई है.

सरकारी पाबंदी हटने से लुढ़का सोना

बिजनेस जानकारों का मानना है कि लोगों की सोने की खरीददारी और इंवेस्टमेट में रुझान कम होने से सोने की कीमत लगातार गिर रही है. लोग अभी शेयरों और डॉलर में पैसा लगाने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

फ्यूचर ट्रेडिंग में भी गोल्ड रेट में गिरावट

वायदा कारोबार में भी सोने के दाम गिरे हैं. गोल्ड प्राइस में लगातार गिरावट की यह भी एक वजह है.

Business News inextlive from Business News Desk