नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोमवार को सोने का भाव 542 रुपये उछल कर 53,461 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, रुपये में कमजोरी की वजह से सराफा के भाव तेज रहे। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 52,919 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर हुआ था।

इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1,993 डाॅलर प्रति औंस

घरेलू सराफा बाजार में सोमवार को चांदी का रेट 993 रुपये की तेजी के साथ 69,932 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का सौदा 68,939 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर किया गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के साथ सोने का भाव 1,993 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया। वहीं चांदी का रेट 25.88 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर स्थिर बना रहा।

रूस-यूक्रेन युद्ध से निवेशकों का सुरक्षित निवेश की ओर रुख

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में रिटेल रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमान ने कहा कि न्यूयाॅर्क स्थित कमोडिटी एक्सचेंज कोमेक्स के हाजिर बाजार में सोमवार को सोने का सौदा एक प्रतिशत तेज भाव पर किया गया। सोने का भाव उछल कर एक माह के उच्च स्तर पर पहुंच गया। सोने के भाव में यह तेजी रूस-यूक्रेन युद्ध की अनिश्चितता के बीच निवेशकों का सुरक्षित निवेश की ओर रुझान की वजह से आई।

Business News inextlive from Business News Desk