नई दिल्‍ली (पीटीआई)। Gold Rate Today: राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने की कीमत बढ़कर 51,220 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। एचडीएफसी सिक्‍यूरिटीज के मुताबिक कीमत में प्रति 10 ग्राम 188 रुपए की बढ़ोतरी हुई।

पिछले दिन के ट्रेड में सोना 51,032 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 62,370 रुपए से बढ़कर 62,712 रुपए पर बंद हुई। इसकी कीमत में प्रति किलो 342 रुपए की बढ़त दर्ज की गई।

एचडीएफसी सिक्‍यूरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, 'भारत में सोने की कीमतों में दिन में बढ़त दर्ज की गई, दिल्‍ली में 24 कैरेट स्‍पॉट गोल्‍ड की कीमतें रुपए में गिरावट के चलते 188 रुपए बढ़ी।

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसा गिरकर 73.87 रुपए पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में गिरावट व अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने का असर निवेशकों के विश्‍वास पर पड़ा।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में हल्‍की नरमी देखी गई, यह 1906.70 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। वहीं चांदी की कीमतें 24.45 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहीं।

Business News inextlive from Business News Desk