नई दिल्ली (पीटीआई)। Today gold price: सोमवार को घरेलू बाजार में सोने के दाम में 52 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इसी के साथ सोना 41,508 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज की मानें तो ग्लोबल मार्केट में सोने के भाव बढ़ने की वजह से ऐसा हो रहा है। हालांकि शनिवार को सोना 41, 456 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं बात करें चांदी के दाम की तो ये 190 रुपये उछल कर 47,396 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।

चांदी के दाम में 190 रुपये का उछाल

चांदी में सोमवार को भले ही 190 रुपये की बढ़त देखी गई पर पिछले ट्रेड में यानी की शनिवार को सिल्वर 47,206 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिका था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल के मुताबिक हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम में 52 रुपये का उछाल देखा गया पर ग्लोबल मार्केट में उछाल दर्ज हुआ।

ग्लोबल मार्केट में सोने- चांदी का रहा ये हाल

वहीं बात करें ग्लोबल मार्केट में सोना व चांदी के दाम की तो सोमवार को सोना 1,574 डाॅलर प्रति औंस पर रहा। वहीं चांदी 17.80 डाॅलर प्रति औंस पर दिखी। तपन के अनुसार ग्लोबल मार्केट में कोरोनावायरस की वजह से सोने- चांदी की कीमत पर प्रभाव पड़ रहा है। मालूम हो अब तक कोरोनावायरस की वजह से 900 से अधिक लोग मारे गए हैं।

Business News inextlive from Business News Desk