नई दिल्ली (पीटीआई)। गुरुवार को घरेलू बाजार में सोने के दाम में 38 रुपये का उछाल दर्ज हुआ है। सोने की कीमत 38 रुपये बढ़ कर 39892 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सोने के दाम बढ़ने की वजह रुपये का डाॅलर के मुकाबले कमजोर होना माना जा रहा है। नए साल के पहले दिन यानी की बुधवार को सोने की कीमत 39854 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे।

चांदी की कीमत में भी उछाल

वहीं सिर्फ सोने की ही नहीं बल्कि चांदी की कीमत में भी उछाल दर्ज हुआ है। गुरुवार को चांदी की कीमत 21 रुपये उछल कर 47781 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। वहीं नए साल के दिन बुधवार को चांदी 47760 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल की मानें तो 24 कैरेट के सोने की कीमत घरेलू हाजिर बाजार में गुरुवार को 38 रुपये बढ़ी हुई दर्ज हुई।

रुपया 11 पैसे कमजोर

हालांकि घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमत बढ़ने की बड़ी वजह तपन ने रुपये का डाॅलर के मुकाबले कमजोर होना बताया है। तपन के अनुसार गुरुवार को डाॅलर के कंपेरिजन में रुपया 11 पैसे गिर कर 71.33 पर रह गया। वहीं गुरुवार को ग्लोबल मार्केट में सोने के दाम 1520 डाॅलर प्रति औंस रहे और चांदी की कीमत 17.85 डाॅलर प्रति औंस हो गया।

Gold Rate Today: 44 रुपये बढ़ी सोने की कीमतें, चांदी में 460 रु की कमी

Business News inextlive from Business News Desk