नई दिल्ली (पीटीआई)। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने की कीमतें 44 रुपये बढ़कर 39,731 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, 'दिल्ली में 24 कैरेट का सोना 44 रुपये की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था जो रात में हुए गेन व रुपये की अस्थिरता को दर्शाता है।'

चांदी की कीमतों में कमी

पिछले कारोबार में पीली धातु 39,687 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। हालांकि, चांदी की कीमतें 460 रुपये घटकर 48,204 रुपये प्रति किलोग्राम से 47,744 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गईं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना और चांदी दोनों क्रमशः 1,509 डॉलर प्रति औंस और अमरीकी डालर 17.81 प्रति औंस के मामूली नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे।

वैश्विक निवेशक देखो और इंतजार करो के मोड में

पटेल ने कहा, 'वैश्विक निवेशक अमेरिका-चीन व्यापार समझौते पर संदेह के साथ मौजूदा आर्थिक और राजनीतिक अनिश्चितताओं के चलते सतर्कता बरत रहे हैं। घरेलू और वैश्विक दोनों बाजारों में साल के अंत में छुट्टियों के कारण निवेशक भागीदारी में कमी आई है।

Business News inextlive from Business News Desk