नई दिल्ली (पीटीआई)। शक्रवार को तो घरेलू बाजार में सोने के दाम में भयंकर भारी उछाल देखने को मिला। सोने के दाम में 752 रुपये का उछाल दर्ज हुआ है। सोने की कीमत 752 रुपये बढ़ कर अब 40652 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सोने के दाम बढ़ने की वजह रुपये का डाॅलर के मुकाबले कमजोर होना माना जा रहा है। मालूम हो गुरुवार को सोना 39900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी भी 960 रुपये बढ़ी

हालांकि घरेलू बाजार में शुक्रवार को चांदी की भी कीमत में बड़ा उछाल दर्ज हुआ। आज चांदी के दाम 960 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़े नजर आए। चांदी 960 रुपये उछल कर 48 870 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। गुरुवार को घरेलू बाजार में चांदी 47,910 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी थी। वहीं एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सलाहकार देवर्स वाकिल के मुताबिक घरेलू बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम 40652 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहे।

ग्लोबल मार्के में भी सोने के भाव बढ़े

वाकिल की मानें तो सोने की कीमतों में आज जो भारी इजाफा हुआ है उसकी वजह भू राजनीतिक तनाव को माना जा रहा है। इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा शुक्रवार के द्वारा की गई घोषणाएं और अंतरराष्ट्रीय राजनीति को सोने के दाम बढ़ने को बड़ी वजह बताया जा रहा है। अगर बात करें सोने चांदी के ग्लोबल मार्केट रेट की तो सोना 1547 डाॅलर प्रति औंस तो चांदी 18.20 डाॅलर प्रति औंस पर रही।

Gold Rate Today: सोना हुआ और महंगा, चांदी के भाव भी 21 रुपये बढ़े

Business News inextlive from Business News Desk