नई दिल्ली (पीटीआई)। सराफा बाजार में सोने के भाव शुक्रवार को 232 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, सोने में यह गिरावट रुपये में मजबूती के कारण दर्ज की गई है। हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने के भाव शुक्रवार को 232 रुपये लुढ़क कर 38,718 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि सोने में यह गिरावट डाॅलर के मुकाबले रुपये की मजबूती की वजह से भी देखी गई। हाजिर बाजार में डाॅलर के मुकाबले रुपये का कारोबार 15 पैसे ऊंचे पर किया गया। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे मजबूत रहा। एक डाॅलर की कीमत 70.50 रुपये रहा।

चांदी में रही 7 रुपये की मामूली गिरावट

चांदी के भाव में 7 रुपये की मामूली गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को एक किलोग्राम चांदी की कीमत 45,189 रुपये रही। बृहस्पतिवार को चांदी के भाव 45,196 रुपये प्रति किलो पर बंद हुए थे। ग्लोबल मार्केर्ट में कारोबार के दौरान सोना और चांदी दोनों के भाव ऊंचे रहे। हालांकि दोनों धातुओं में मामूली बढ़त दर्ज की गई थी। सोना& 1,470 डाॅलर प्रति औंस और चांदी 16.93 डाॅलर प्रति औंस रहे। अंतरराष्ट्रीय हाजिर बाजार में कारोबार के दौरान सोने के भाव 1,470 डाॅलर प्रति औंस पर स्थिर बने रहे। पटेल के मुताबिक, चीन और अमेरिका के बीच पहले फेज के ट्रेड डील की वजह से हाल की ऊंचाई से थोड़ी गिरावट देखने को मिली।

Business News inextlive from Business News Desk