नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी दिल्ली में सोने के भाव सोमवार को 161 रुपये उछल कर 52,638 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, सोने के भाव में यह तेजी अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी की वजह से दर्ज की गई। पिछले कारोबारी सत्र में सोने के भाव 52,477 रुपये प्रति 10 के स्तर पर थे। चांदी के भाव में भी 800 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली। इसके भाव 68,095 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गए।

एक अमेरिकी डाॅलर की कीमत रही 73.60 रुपये

पिछले कारोबारी सत्र में चांदी के भाव 67,295 रुपये प्रति किलोग्राम थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी की वजह से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव 161 रुपये तक उछल गए। अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले शुरुआत में रुपया लाभ के साथ खुला लेकिन बाद में 21 पैसे टूट कर बंद हुआ। सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली और डाॅलर की मजबूती के बीच एक अमेरिकी डाॅलर की कीमत 73.60 रुपये रही।

इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1,960 डाॅलर प्रति औंस

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव फिसल कर 1,960 डाॅलर प्रति औंस रह गए जबकि चांदी के भाव मामूली रूप से उछल कर 27.80 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गए। रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट श्रीराम अय्यर ने कहा कि सोमवार को शेयर बाजार में बिकवाली हावी रही और निवेशकों ने सुरक्षित क्षेत्र माने जाने वाले सोने में इनवेस्ट किया। यही वजह रही कि घरेलू सराफा बाजार में सोने के भाव तेज रहे। इस बीच घरेलू शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 839.02 अंक लुढ़क कर 38,628.29 अंक पर बंद हुआ।

Business News inextlive from Business News Desk