नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी दिल्ली में सोने के भाव बुधवार को 251 रुपये उछल कर 52,149 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। पिछले कारोबारी सत्र में यहां सोने के भाव 51,898 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुए थे। चांदी के रेट भी 261 रुपये तेजी के साथ 69,211 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गए हैं। एक दिन पहले राजधानी में चांदी के रेट 68,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर थे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 26.70 डाॅलर प्रति औंस
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सराफा कीमतें स्थिर रहीं। सोने के भाव 1,931.60 डाॅलर प्रति औंस और चांदी के रेट 26.70 डाॅलर प्रति औंस रहे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि वैश्विक स्तर पर मिलेजुले रुख से सोने के भाव एक रेंज में बने हुए हैं। नोवल कोरोना वायरस के दुनिया में बढ़ते संक्रमण और अमेरिका-चीन तनाव के कारण भी सोने के भाव प्रभावित हो रहे हैं।

Business News inextlive from Business News Desk