नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने के भाव बृहस्पतिवार को 287 रुपये उछल कर 52,391 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। पिछले कारोबारी सत्र में सोने के भाव 52,104 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर थे। घरेलू सराफा बाजार में चांदी के रेट भी 875 रुपये तेजी के साथ 69,950 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गए। पिछले कारोबारी सत्र में एक किलोग्राम चांदी की कीमत 69,075 रुपये थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव फिसल कर 1,944 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर आ गए।
ईसीबी की मीटिंग पर निवेशकों की नजर
वहीं चांदी के भाव 26.95 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर स्थिर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले रुख से सोने के भाव एक रेंज में बने हुए हैं। यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) की मौद्रिक नीति पर बाजार की नजरें हैं। रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट श्रीराम अय्यर ने कहा कि घरेलू सराफा बाजार में कीमतें या तो स्थिर हैं या थोड़ा तेज हैं। ज्यादातर निवेशक बृहस्पतिवार देर शाम होने वाली ईसीबी मीटिंग का इंतजार कर रहे हैं।

Business News inextlive from Business News Desk