नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने के भाव मंगलवार को 45 रुपये उछल कर 48,273 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, पाॅजिटिव ग्लोबल ट्रेंड की वजह से सोने के भाव में यह तेजी आई। सोमवार को सोने के रेट 48,228 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुए थे।

59,380 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गए चांदी के रेट

चांदी की कीमत 407 रुपये बढ़ कर 59,380 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी के भाव 58,973 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली के हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने का सौदा 45 रुपये ऊंचे भाव पर किया गया। रुपये में मजबूती के बावजूद सोने के रेट में तेजी आई।

इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1,812 डाॅलर प्रति औंस

हाजिर बाजार में अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपये का सौदा 4 पैसे मजबूत भाव पर किया गया। घरेलू बाजार में सोने में तेजी पाॅजिटिव ग्लोबल ट्रेंड की वजह से आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी का कारोबार तेजी के साथ हुआ। ग्लोबल मार्केट में सोना 1,812 डाॅलर प्रति औंस और चांदी 23.34 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गए।

ग्लोबल मार्केट में पहले फिसल गए थे सोने के भाव

पटेल ने कहा कि सोने के भाव सुबह फिसल गए थे। निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के व्हाइट हाउस में सत्ता संभालने की खबर से राहत पैकेज की उम्मीद में निवेशकों में उत्साह था इस वजह से सोने के भाव गिरे। इससे पहले भी सोने के भाव में गिरावट तब देखी गई जब अमेरिकी अधिकारियों ने कहा था कि वे देश भर में कोविड-19 वैक्सीन के 6.4 मिलियन डोज की प्रारंभिक रूप से तैयारी कर चुके हैं।

Business News inextlive from Business News Desk