नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने की कीमत शुक्रवार को 21 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 49,644 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार की तेजी की वजह से घरेलू बाजार में सोने के भाव तेज हो चले। पिछले कारोबारी सत्र में सोने के भाव 49,623 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच कर बंद हुए थे।

चांदी फिसल कर 66,784 रुपये प्रति किलोग्राम

हालांकि चांदी के रेट 259 रुपये लुढ़क कर 66,784 रुपये प्रति किलोग्राम रह गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी के भाव 67,043 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच कर बंद हुए थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में 21 रुपये की तेजी आई। सोने में यह तेजी अमेरिकी कमोडिटी एक्सचेंज में बढ़त की वजह से आई।

इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1,879 डाॅलर प्रति औंस

पटेल ने कहा कि अमेरिका में राहत पैकेज को लेकर अब भी उम्मीद है और उस पर सांसद अंतिम फैसले को लेकर निर्णय करने की स्थिति में हैं। इनकी वजह से सोने के भाव में लगातार तेजी बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के कमजोर होकर 1,879 डाॅलर प्रति औंस रह गए और चांदी के रेट भी लुढ़क कर 25.71 डाॅलर प्रति औंस तक आ गए।

Business News inextlive from Business News Desk