नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी दिल्ली में सोने के भाव सोमवार को 120 रुपये उछल कर 49,960 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, घरेलू बाजार में सोना और चांदी के भाव में यह तेजी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बढ़ोतरी से आई है। पिछले कारोबारी सत्र में सोने के भाव 49,840 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुए थे। घरेलू सराफा बाजार में चांदी के भाव भी सोमवार को 858 रुपये तेज होकर 53,320 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गए।
अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोना 1,805 डाॅलर प्रति औंस
पिछले कारोबारी सत्र में चांदी के भाव 52,462 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में तेजी के साथ सोने के भाव 1,805 डाॅलर प्रति औंस और चांदी के भाव 19.03 डाॅलर प्रति औंस के स्तर तक पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि कोविड-19 महामारी से दुनिया भर के निवेशकों में चिंता है। सुरक्षित इनवेस्टमेंट को लेकर सोमवार को भी कारोबार के दौरान सोने के भाव में तेजी बनी रही।

Business News inextlive from Business News Desk