नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने के रेट सोमवार को 185 रुपये उछल कर 49,757 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट में सोने की तेजी की वजह से घरेलू सराफा बाजार में भाव तेज हो गए। पिछले कारोबारी सत्र में सोने के भाव 49,572 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,885 डाॅलर प्रति औंस

चांदी के रेट भी 1,322 रुपये तेजी के साथ 68,156 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी के भाव 66,834 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के रेट लाभ के साथ 1,885 डाॅलर प्रति औंस के लेवल पर पहुंच गए। चांदी के भाव भी तेजी के साथ 26.32 डाॅलर प्रति औंस पर पहुंच गए।

डाॅलर की कमजोरी से दुनिया भर में सोने के भाव तेज

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि डाॅलर के भाव गिरने से सोने के रेट दुनिया भर में बढ़ रहे हैं। ब्रिटेन में नोवल कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन के मिलने की वजह से बाजार में चिंता है। निवेशक कड़े प्रतिबंधों की वजह से बाजार पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। वे सुरक्षित असेट में निवेश कर रहे हैं। यही वजह है कि सोने के भाव लगातार बढ़ रहे हैं।

Business News inextlive from Business News Desk