नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने के भाव बुधवार को 512 रुपये उछल कर 51,415 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, सोने के भाव में यह उछाल वैश्विक बाजार में तेजी की वजह से आई। पिछले कारोबारी सत्र में सोने के भाव 50,903 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुए थे।

64,015 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर चांदी के रेट

चांदी के रेट भी बुधवार को 1,448 रुपये उछल कर 64,015 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच कर बंद हुए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी के भाव 62,567 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुए थे। अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 9 पैसे कमजोर हुआ। एक डाॅलर की कीमत 73.58 रुपये रही।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,921 डाॅलर प्रति औंस

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली के हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने के भाव में 512 रुपये का उछाल दर्ज किया गया। सोने के भाव में यह बढ़ोतरी अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी और अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी की वजह से आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के बाद सोने के भाव 1,921 डाॅलर प्रति औंस तक पहुंच गए।

सोने के भाव में भविष्य में और आ सकती है तेजी

चांदी के रेट भी मामूली रूप से उछल कर 25.10 डाॅलर प्रति औंस तक पहुंच गए। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी रिसर्च के वाइज प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा कि अमेरिका में नवंबर के दौरान होने वाले चुनाव तथा आर्थिक पैकेज की बढ़ती उम्मीद के बीच आने वाले समय में भी सोने के भाव में तेजी बनी रह सकती है। आज की तेजी डाॅलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी की वजह से आई।

Business News inextlive from Business News Desk