नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने के भाव बुधवार को 210 रुपये फिसल कर 51,963 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, रुपये की मजबूती और ग्लोबल रुख से घरेलू सराफा बाजार में सोने के भाव गिरते चले गए। पिछले कारोबारी सत्र में सोने के भाव 52,173 रुपये 10 ग्राम पर थे।

चांदी की कीमतों में 1,077 रुपये प्रति किलो की गिरावट

इसी तरह घरेलू बाजार में चांदी के भाव भी 1,077 रुपये लुढ़क कर 65,178 रुपये प्रति किलोग्राम रह गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी के भाव 66,255 रुपये प्रति किलोग्राम थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में लगातार गिरावट जारी है। बुधवार को यह 210 रुपये मंदा हो गया। सोने में गिरावट की वजह रुपये में मजबूती और ग्लोबल स्तर पर नकारात्म्क रुख रहा। अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले बुधवार को रुपया 3 पैसे मजबूत रहा।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,918 डाॅलर प्रति औंस

एक डाॅलर की कीमत 74.30 रुपये रही। रुपये में यह मजबूती विदेशी निवेश और घरेलू शेयर बाजार में तेजी से आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव फिसल कर 1,918 डाॅलर प्रति औंस रह गए वहीं चांदी के भाव 26.45 डाॅलर प्रति औंस पर स्थिर रहे। पटेल ने कहा कि अमेरिका-चीन करोबार में रिश्ते सुधरने की खबरों और वैक्सीन की उम्मीदों के बीच सोने में लगातार गिरावट जारी है। मोतीलाल ओसवाल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च वाइज प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा कि सोने के भाव लगातार गिरेंगे। इसकी दो वजहें बताई। पहली अमेरिका-चीन कारोबार में सुधार और दूसरी कोविड-19 वैक्सीन की उम्मीद।

Business News inextlive from Business News Desk