8 महीने के निचले स्तर पर
विदेशी बाजारों में पीली धातु के 8 महीने के न्यूनतम स्तर तक लुढ़कने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 45 रुपये उतरकर 3 महीने से अधिक के न्यूनतम स्तर 27,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. इसके अलावा चांदी में भी जबर्दस्त गिरावट देखी गई है. चांदी 50 रुपये गिरकर 3 महीने के निचले स्तर पर 42,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

अमेरिकी सोना भी गिरा

न्यूयॉर्क और लंदन से मिली जानकारी के अनुसार सोना कल 1 प्रतिशत टूटकर 1228 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. कारोबार के दौरान यह गत 10 जनवरी के बाद के न्यूनतम स्तर 1227.25 डॉलर प्रति औंस तक भी उतरा. अमेरिकी सोना वायदा 7.50 डॉलर फिसलकर 1231.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया.

सोने पर बढ़ा दबाव
बाजार विश्लेषकों के अनुसार कल अमेरिका में अगस्त में खुदरा खरीद बढ़ने के आंकड़े आने के बाद पहले से ही कमजोर चल रहे सोने पर दबाव और बढ़ गया है. डॉलर की मजबूती, मांग में कमी और रूस-यूक्रेन सीमा पर शांति के कारण सोना पिछले 2 सप्ताह के दौरान 4.5 परसेंट उतर चुका है. इस दौरान चांदी 0.4 परसेंट टूटकर 18.56 डॉलर प्रति औंस बोली गई.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk