नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में बृहस्पतिवार को सोने के भाव 81 रुपये फिसल कर 50,057 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए। पिछले कारोबारी सत्र में सोने के रेट 50,138 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए थे। चांदी के रेट भी 4 रुपये की मामूली गिरावट के बाद 62,037 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी के भाव 62,041 रुपये प्रति किलोग्राम थे।

दो दिन मनाया जाएगा धनतेरस, सोना-चांदी खरीदने की परंपरा

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि फेस्टिवल सीजन की वजह से सोने-चांदी के भाव में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं दिख रहा है। धनतेरस के पवित्र मौके पर ज्वैलर्स फेस्टिवल बिक्री बढ़ने को लेकर उत्साहित हैं। हिंदू पांचांग में धनतेरस के मौके पर सोना-चांदी खरीदने की परंपरा है। इस साल धनतेरस दो दिन पड़ रहा है।

अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोना 1,865 डाॅलर प्रति औंस

2020 में धनतेरस बृहस्पतिवार और शुक्रवार को मनाया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव तेजी के साथ 1,865 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गए जबकि चांदी के रेट 24.09 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर स्थिर बने रहे। दुनिया भर में नोवल कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़ने और वैक्सीन के विकास के प्रभाव को लेकर निवेशक इंतजार कर रहे हैं।

Business News inextlive from Business News Desk